Home Sliderदेशनई दिल्ली

राष्ट्रपति 3 दिसम्बर को दिव्यांग सशक्तिकरण के लिए 52 लोगों व संस्थानों को करेंगे पुरस्कृत

नई दिल्ली, 28 नवम्बर (हि.स.)। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद आगामी 3 दिसम्बर को ‘अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस’ के अवसर पर 52 लोगों तथा संस्थानों को दिव्यांगों के सशक्तिकरण में विशेष उपलब्धियों के लिए ‘राष्‍ट्रीय दिव्‍यांग जन पुरस्‍कार 2017’ से सम्मानित करेंगे। 

दिल्ली के विज्ञान भवन में सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत, दिव्यांगजन अधिकारता विभाग द्वारा आयोजित समारोह में सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत और सामाजिक न्‍याय और सहकारिता राज्‍य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर तथा रामदास अठावले भी मौजूद रहेंगे। 

ये राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार कुल 14 श्रेणियों विभिन्न श्रेणियों में दिया जाएगा। इसमें 1. सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी और स्‍वयं नियोजित दिव्‍यांगजन, 2. सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता और सर्वश्रेष्ठ नियोजन अधिकारी या एजेंसी, 3. सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत और दिव्‍यांग संस्थानों के लिए कार्य करने वाली सर्वश्रेष्ठ संस्था, 4. प्रेरणास्रोत, 5. दिव्‍यांगजनों के जीवन में सुधार लाने के उद्देश्‍य से सर्वश्रेष्‍ठ लागू अनुसंधान या नवाचार या उत्‍पाद विकास, 6. दिव्‍यांगजनों के लिए बाधा रहित वातावरण के निर्माण में उत्कृष्ट कार्य, 7. पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने में सर्वश्रेष्ठ जिला, 8. राष्‍ट्रीय दिव्‍यांग जन विकास कॉरपोरेशन संघ की सर्वश्रेष्ठ राज्‍य कार्यदायी संस्‍था, 9. उत्कृष्ट रचनात्मक गुण संपन्‍न वयस्क दिव्‍यांग, 10. सर्वश्रेष्ठ रचनात्‍मक बाल दिव्‍यांग, 11. सर्वश्रेष्ठ ब्रेल प्रेस, 12. सर्वश्रेष्ठ ‘पहुंच वाली’ वेबसाइट, 13. दिव्‍यांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में सर्वश्रेष्ठ राज्य और 14. सर्वश्रेष्ठ दिव्‍यांग खिलाड़ी शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button
Close