राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र स्थापना दिवस पर दी बधाई
नई दिल्ली (ईएमएस)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात व महाराष्ट्र के लोगों को उनके राज्य स्थापना दिवस पर बधाई दी। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, गुजरात दिवस के मौके पर बधाई व गुजरात के लोगों को शुभकामनाएं। मैं आने वाले सालों में राज्य के नई ऊंचाइयों पर पहुंचने की कामना करता हूं।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, महाराष्ट्र दिवस के मौके पर बधाई और महाराष्ट्र के लोगों को शुभकामनाएं। आने वाले सालों में राज्य की समृद्धि व विकास की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री ने भी इस मौके पर दोनों राज्यों के लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि गुजरात के लोग अपनी सादगी और उद्यमशीलता के लिए जाने जाते हैं। गुजरात ने हमारे देश के इतिहास में विशेषकर स्वतंत्रता आंदोलन में विशेष योगदान दिया है। कामना करता हूं कि गुजरात देश के विकास में अपना योगदान देता रहे। महाराष्ट्र को बधाई देते हुए उन्होंने कहा, मैं महाराष्ट्र की लगातार प्रगति व समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं। कामना है कि राज्य नई ऊंचाइयों को छुए और राष्ट्र के विकास में अपना योगदान देता रहे।