राष्ट्रपति चुनाव : मूल्यों की राजनीति पर हमारी प्रतिबद्धता : मीरा कुमार
नई दिल्ली, 20 जुलाई : एक ओर जहां संसद भवन में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर मतगणना जारी है। नतीजे चाहे जो भी हो पर विपक्षी दलों की राष्ट्रपति पद की संयुक्त उम्मीदवार मीरा कुमार ने ‘मूल्यों की राजनीति पर हमारी प्रतिबद्धता’ निभाने का दावा करते हुए मिठाई भी बांटी।
मीरा कुमार ने गुरुवार ने कहा, ‘मूल्यों की राजनीति पर हमारी प्रतिबद्धता है| हमने देश के लोगों की आवाज के लिए लड़ाई लड़ी। आत्मा की आवाज पर वोट डालने की अपील की थी। हमने मर्यादा की लड़ाई लड़ी। हम विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे हैं। ‘
मीरा कुमार ने संवाददाताओं को कहा, ‘ये गुप्त वोटिंग है| हर किसी को अपना वोट डालने का अधिकार है| इसमें मैं कुछ टिप्पणी नहीं करना चाहती हूं। जैसा कोई आम दिन होता है| वैसा ही आज का दिन है| मेरे शेड्यूल में कोई भी बदलाव नहीं आया है।’
संसद भवन में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों की मतगणना सुबह 11 बजे से ही चल रही है| शाम 5 बजे तक यह साफ हो जाएगा कि देश का नया महामहिम कौन होगा।