पटना, सनाउल हक़ चंचल-
बेगूसराय। पशुपालन एवं उत्पादन संस्थान बिहार के निदेशक ने एक त्रिसदस्यीय विशेषज्ञ पशु चिकत्सकों की टीम को तेघड़ा स्थित गोशाला भेजा। जो महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के द्वारा दान में दी गई गाय की स्वास्थ्य परीक्षण किया।
जब महामहिम बिहार के राज्यपाल थे, तब राजभवन में एक गाय पालते थे। राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन करने के बाद गाय को बिहार सरकार के पशुपालन विभाग को दान में दे दिया। पशुपालन विभाग ने गाय को समुचित देखरेख के लिए तेघड़ा गोशाला को सुपुर्द कर दिया था। इधर, कुछ दिनों से गाय बीमार चल रही थी।
स्थानीय पशु चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य ठीक नहीं होनेपर गोशाला के सचिव शिवकुमार केजरीवाल ने बिहार सरकार के पशुपालन विभाग के निदेशक से मिलकर गाय के बीमार होने की बातें कही थी। उसके बाद निदेशक ने तीन पशु चिकित्सकों का दल भेजा। उनमें डा. जितेंद्र प्रसाद सिंह, कुमार शम्भु सरगम और अजय कुमार शामिल थे। स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद टीम अपने साथ दूध, रक्त, गोबर आदि ले गई। साथ ही गोशाला प्रबन्धन को गाय की रखरखाव के लिए सुझाव दिये।