राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने नगालैंड के स्थापना दिवस पर दी बधाई
नई दिल्ली, 01 दिसम्बर (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नगालैंड के लोगों को राज्य स्थापना दिवस पर बधाई दी।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को ट्विटर पर जारी अपने एक संदेश में कहा राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नगालैंड के लोगों को हार्दिक बधाई। मुझे इस खुशहाल सालगिरह पर आपके बीच में होने की विशेष खुशी है। एक उज्ज्वल, समृद्ध और शांतिपूर्ण भविष्य के लिए राज्य के सभी लोगों के लिए मेरी शुभकामनाएं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि नगालैंड के लोगों को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं। राज्य को नैसर्गिक सौंदर्य और प्रतिभाशाली नागारिकों का आशीर्वाद मिला है। मैं प्रार्थना करता हूं कि राज्य आने वाले समय में विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि असम से अलग होने पर 2 दिसम्बर 1963 को नगालैंड भारतीय संघ में शामिल हुआ था। ऐसा करने वाला वह भारतीय संघ का 16वां और पूर्वोत्तर के दूसरा राज्य था।