Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

राज्यसभा उपसभापति के चुनाव को लेकर आज पत्ते खोलेंगे नवीन

भुवनेश्वर, 08 अगस्त ( हि.स.)। राज्यसभा उपसभापति के चुनाव में जीत की चाबी 9 सदस्यों वाली बीजू जनता दल के पास है| यही कारण है कि पक्ष-विपक्ष के लगभग सभी बड़े नेताओं ने मुख्यमंत्री और बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक से बात की है| इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू उम्मीदवार हरिवंश के लिए बीजद का समर्थन मांगा| दूसरी और विपक्ष के नेता नवीन के लगातार संपर्क में हैं|

हालांकि बीजद किसे समर्थन देगा या नहीं देगा इस पर अंतिम निर्णय मुख्य़मंत्री नवीन पटनायक ने अब तक नहीं लिया है। अविश्वास प्रस्ताव की तरह अगर इस बार भी बीजद सदन से अनुपस्थित रहने का निर्णय करता है तो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उमीदवार की परेशानी बढ़ सकती है| उसका जीतना मुश्किल हो जाएगा| लगभग यही हाल विपक्ष का है| हालानिक विपक्ष ने समाचार लिखे जाने तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है| संभवत: विपक्ष आज अपने उम्मीदवार का खुलासा करे| उधर, आज बुधवार को इस संबंध में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्णय लेने की भी संभावना है। बीजद के प्रवक्ता डा. सस्मित पात्र ने यह जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button
Close