राज्यपाल ने दी नेताजी को श्रद्धांजली
कोलकाता, 23 जनवरी = नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के जन्मदिवस पर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कई भव्य कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। उत्तर बंगाल के दौरे पर गई मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दार्जिलिंग में नेताजी को श्रद्धांजली अर्पित की।
राजधानी कोलकाता स्थित नेताजी भवन में राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने नेताजी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि वे अपने छात्र जीवन में नेताजी के भक्त थे। उन्होंने नेताजी के नारे तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा से प्रेरित होकर रक्तदान भी किया था। नेताजी की जयंति को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किये जाने के सवाल पर राज्यपाल ने कहा कि इस पर अंतिम फैसला केंद्र सरकार करेगी।
राज्यपाल ने कहा कि आज के दौर में सभी धर्म-वर्ण-सम्प्रदाय को आपसी मेल के साथ रहना चाहिए। इस अवसर पर मेजर जेनेरल सुनील यादव, कृष्णा बसु व सुगत बसु उपस्थित थे। इधर नेताजी की जयंति के मौके पर महानगर के कई इलाकों में रैलिया, प्रभात फेरी एवं शोभायात्रा निकाली गई।