उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

राजधानी में पकड़ी गई भारी मात्रा में शराब, चुनाव में करनी थी खपत.

Uttar Pradesh.लखनऊ, 18 फरवरी = उप्र विधानसभा का तीसरे चरण का चुनाव रविवार को राजधानी में होना है। इस दौरान प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है। जरुरतमंदो को पैसों से लेकर शराब तक मुहैया करायी जा रही हैं। ऐसे ही प्रत्याशियों की डिमांड पर लायी जा रही अवैध शराब के साथ दो युवकों को पकड़ा है। उनके पास से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई हैं।

गौरतलब है कि चुनाव के एक दिन पहले पुलिस भी कोई भी लापरवाही नही बरतना चाहती है। ऐसे में एसएसपी के निर्देष पर खासकर शराब माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। पीजीआई थाने की पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ चेकिंग अभियान चलाया और पाठकपुरम कालोनी के उतरेठिया की दुकान से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की।

आबकारी निरीक्षक एएन सिंह का कहना है कि तस्करों के पास से शराब के साथ पैकिंग करने का उपकरण भी मिले है। उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम कॉपी राइट के तहत संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं इस मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि पकड़े गए शराब तस्कर अकिंत व बृजेश के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
Close