देहरादून, 08 अप्रैल = राजधानी देहरादून की विभिन्न कॉलोनियों में चल रहे अवैध बूचड़खानों के खिलाफ प्रशासन ने डंडा चलाया। शनिवार सुबह कई स्थानों पर छापेमारी कर मृत पशु बरामद किए गए।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पदभार संभालने के बाद अवैध खनन और अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई की घोषणा की थी। इसी के तहत अब प्रशासन भी हरकत में आ गया। कॉलोनियों में चल रहे बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई की गई। सिटी मजिस्ट्रेट सीएस मर्तोलिया और अपर जिलाधिकारी हरबीर सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने तड़के चार बजे शहर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की।
छापेमारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। इस दौरान इनामुल्लाह बिल्डिंग, कारगी, मुस्लिम कॉलोनी, चुक्खूवाला में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान भैंसे कटती हुई मिली। इसके बाद मृत पशुओं को कब्जे में लेकर नष्ट कर दिया गया। साथ ही बूचड़खानों के संचालकों का चालान किया गया है।