Home Sliderखबरेदेश

राजधानी एक्सप्रेस समेत दिल्ली,अहमदाबाद जयपुर जाने वाली कई ट्रेनें रद्द || कुछ की फ्रिक्वेन्सी में बदलाव

मुंबई. कोविड के बढ़ते संक्रमण के बीच लगे लॉकडाउन का असर आवागमन पर पड़ा है. पश्चिम रेलवे पर मुंबई व अन्य स्थानों से जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की कमी को देखते उनका परिचालन रद्द कर दिया गया है. सीपीआरओ सुमित ठाकुर के अनुसार ट्रेन नंबर 09289 बांद्रा टर्मिनस– महुवा सुपरफास्ट स्पेशल, 02944 इंदौर-दौंड स्पेशल, 02965 बांद्रा टर्मिनस- भगत की कोठी स्पेशल, 02929 बांद्रा टर्मिनस- जैसलमेर फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल 7 मई से अगली सूचना तक रद्द रहेंगी. 02953 मुंबई सेंट्रल- हजरत निज़ामुद्दीन एके राजधानी स्पेशल, ट्रेन नंबर 02933/02934 मुंबई सेंट्रल- अहमदाबाद कर्णावती स्पेशल, 09290 महुवा- बांद्रा टर्मिनस सुपरफ़ास्ट स्पेशल, 02943 दौंड- इंदौर स्पेशल, 02966 भगत की कोठी- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल, 02930 जैसलमेर- बांद्रा टर्मिनस फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल, 09263 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल, 09239 हापा- बिलासपुर स्पेशल 8 मई से रद्द रहेंगी. 02954 हज़रत निज़ामुद्दीन- मुंबई सेन्ट्रल अगस्‍त क्रांति राजधानी, 09264 दिल्ली सराय रोहिल्ला- पोरबंदर स्पेशल, 09240 बिलासपुर-हापा स्पेशल 10 मई से रद्द रहेंगी. 02298 पुणे- अहमदाबाद स्पेशल 8 मई से 28 जून तक रद्द रहेगी. 02297 अहमदाबाद – पुणे स्पेशल 9 मई से 29 जून तक रद्द रहेगी.

9 मई से 09013/09014 बांद्रा टर्मिनस- भुसावल खानदेश स्पेशल, 09415 अहमदाबाद- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल रद्द रहेगी. 10 मई से ट्रेन नंबर 09233 बांद्रा टर्मिनस- जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल, 09220 अहमदाबाद- एमजीआर चेन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल, 09424 गांधीधाम- तिरुनेलवेली स्‍पेशल रद्द, 11 मई से 09234 जयपुर- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल,09055 वलसाड- जोधपुर स्पेशल, 09332 इंदौर- कोचुवेली स्पेशल,09416 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा- अहमदाबाद स्पेशल रद्द,12 मई से ट्रेन नंबर 09219 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल- अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल, 02908 हापा- मडगांव स्पेशल

09056 जोधपुर- वलसाड स्पेशल रद्द.13 मई से 09043 बांद्रा टर्मिनस- भगत की कोठी स्पेशल, 09423 तिरुनेलवेली- गांधीधाम फेस्टिवल स्‍पेशल, 09262 पोरबंदर- कोचुवेली स्पेशल रद्द. 14 मई से 02907 मडगांव- हापा सुपरफास्ट स्पेशल, 09044 भगत की कोठी- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 09331 कोचुवेली- इंदौर स्पेशल रद्द रहेगी. 16 मई से 09261 कोचुवेली- पोरबंदर स्पेशल रद्द रहेगी.

ट्रेनों की फ्रिक्वेन्सी में कमी

02945 मुंबई सेंट्रल- ओखा सुपरफास्ट स्पेशल 7 मई से प्रतिदिन की बजाय सप्‍ताह में चार दिन रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेंगी. 02946 ओखा- मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल 9 मई से अगली सूचना तक प्रतिदिन की बजाय सप्‍ताह में चार दिन मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेंगी. ट्रेन नंबर 02919 डॉ. अम्बेडकर नगर- श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल 7 मई से प्रतिदिन की बजाय सप्‍ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेंगी. 02955 मुंबई सेंट्रल- जयपुर स्पेशल तथा ट्रेन नंबर 02957 अहमदाबाद- नई दिल्ली राजधानी स्पेशल 7 मई से प्रतिदिन की बजाय सप्‍ताह में तीन दिन मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को चलेंगी. 02927 दादर- केवडिया सुपरफास्ट स्पेशल, 09202 अहमदाबाद- दादर स्पेशल, 02956 जयपुर- मुंबई सेंट्रल स्पेशल तथा 02958 नई दिल्ली- अहमदाबाद राजधनी स्पेशल 8 मैं9 से अगली सूचना तक प्रतिदिन की बजाय सप्‍ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शनिवार को चलेंगी.02928 केवडिया- दादर सुपरफास्ट स्पेशल और 09201 दादर- अहमदाबाद स्पेशल 9 मई से अगली सूचना तक प्रतिदिन की बजाय सप्‍ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और रविवार को चलेंगी. 02920 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा- डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल 9 मई से अगली सूचना तक प्रतिदिन की बजाय सप्‍ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेंगी.

Tags

Related Articles

Back to top button
Close
13:21