राकां अध्यक्ष शरद पवार के 80 वें जन्मदिन के मौके पर बिभिन्न कर्यक्रमो का आयोजन
मुंबई : राकां अध्यक्ष शरद पवार के 80 वें जन्मदिन के मौके पर राज्य समेत पालघर जिले में जगह जगह बिभिन्न कर्यक्रमो का आयोजन किया गया .
राकां अध्यक्ष शरद पवार के 80 वें जन्मदिन के मौके पर शनिवार को पुरे राज्य में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. सामाजिक न्याय और विशेष सहायता विभाग ने दिव्यांगों को मुफ्त सहायता उपकरण उपलब्ध कराने के लिए’महाशरद’ मोबाइल एप्लीकेशन को तैयार किया था.
इस ऐप को जलसंवर्धन मंत्री व राकां प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल लांच किया गया . उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में राज्य में स्मार्टफोन मोबाइल धारकों की संख्या लाखों में है. ऐसे में इस ऐप के माध्यम से सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जनता को अवगत कराने में मदद मिलेगी. इस कदम से करीब 29 लाख दिव्यांगों को फायदा होगा.
वाय. बी. चव्हाण सेंटर में मुख्य कार्यक्रम
पवार के जन्मदिन पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन नरीमन पॉइंट स्थित वाय. बी. चव्हाण सेंटर में किया गया था . कोरोना की वजह से इस समारोह में सिमित संख्या में लोगों को आमंत्रित किया गया था. इस सेंटर से पवार ने 400 से ज्यादा वर्चुअल रैली के माध्यम से महाराष्ट्र की जनता से संवाद किया .
शार्ट फिल्म प्रतियोगिता के परिणाम घोषित
राकां वेलफेयर ट्रस्ट ने पार्टी अध्यक्ष पवार के 80 वें जन्मदिन के मौके पर योद्धा @ 80 लघु फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन किया था. इसमें पुणे से आकाश मनोहर फुके की लघु फिल्म को प्रथम पुरस्कार के लिए चुना गया है. इस प्रतियोगता के लिए 300 से ज्यादा नामांकन आए थे.
पालघर में कोविड 19 योद्धाओं का सत्कार
राकां अध्यक्ष शरद पवार के 80 वें जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को एनसीपी के विधायक आनंद ठाकुर ,सुनिल भुसारा ,अनिल गावाड व पार्टी के अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ द्वारा मेडिकल कैम्प समेत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया .इस कार्यकर्म के तहत एनसीपी द्वारा कोरोना काल में लोगो की सेवा करने वाली संस्था नियोन फाउन्डेशन ,डॉ.व अन्य लोगो को सम्मानित किया गया . साथ ही पवार के 80 वें जन्मदिन के अवसर पर मुंबई में चल रहा कार्यकर्म लोगो तक पहुंचे इसके लिए जगह जगह डिजिटल बोर्ड भी लगाया गया था ताकि मुख्य कर्यक्रम को भी लोग देख सके .