राकांपा सांसद भोसले ने की शरद पवार के साथ यात्रा
मुंबई, 04 अक्टूबर (हि.स.)। सातारा जिले के राकांपा सांसद उदयनराजे भोसले गत कुछ वर्षों से पार्टी में अलग-थलग पड़ते जा रहे थे। राकांपा सुप्रीमो शरद पवार ने भी उनसे दूरी बना ली थी, पर बुधवार की सुबह पवार व भोसले एक ही गाड़ी से पुणे से सातारा पहुंचे।
बुधवार की सुबह सातारा सांसद उदयनराजे भोसले, राकांपा सुप्रीमो शरद पवार के सारथी बनकर उनके साथ पुणे से सातारा पहुंचे। विजयादशमी का शाही दशहरा सम्मेलन होने के बाद भोसले पुणे आ गए थे। बुधवार को पवार का सातारा जिले का दौरा सुनिश्चित किया गया था। सातारा में सांसद उदयनराजे भोसले का राकांपा कार्यकर्ताओं से विवाद चल रहा है।
मंगलवार को दोनों नेताओं में मोबाइल पर चर्चा हुई और बुधवार को जब पवार ने सांसद भोसले को अपनी गाड़ी में चलने के लिए कहा तो वे सीधे ड्राइवर की सीट पर पहुंच गए और पवार के सारथी बनकर पुणे से सातारा की यात्रा की। जब दोनों नेता सातारा के विश्रामगृह पहुंचे तो वहां पर उपस्थित अन्य नेता भौंचक्के रह गए।