नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय कप्तान विराट कोहली रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते ही एक खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ कल का मैच कोहली के अंतरराष्ट्रीय कैरियर का 200वां वनडे मैच होगा और वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के 13वें खिलाड़ी हो जायेंगे। विराट अब तक 199 वनडे खेल चुके हैं, जिसमें वह 30 शतकों के साथ 8767 रन बना चुके हैं।
कोहली से पहले जिन भरतीय क्रिकेटरों ने 200 वनडे मैच खेले हैं उनमें कपिल देव (225 वनडे), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334 वनडे),सचिन तेंदुलकर (463 वनडे),अनिल कुंबले (271 वनडे),जवागल श्रीनाथ 229 (वनडे) सौरभ गांगुली (311 वनडे),राहुल द्रविड़ (344 वनडे),हरभजन सिंह (236 वनडे), वीरेन्द्र सहवाग (251 वनडे),युवराज सिंह (304 वनडे),महेन्द्र सिंह धोनी (306 वनडे) और सुरेश रैना (223 वनडे) शामिल हैं।