Rajasthan.अजमेर, 08 अप्रैल = बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के रविवार को अजमेर आने का कार्यक्रम है। हसीना यहां ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत करेंगी। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।
शेख हसीना सुबह 10.30 बजे यहां घूघरा हेलीपैड से पहुंचेगी। वहां से सीधे दरगाह आएंगी। शेख हसीना दो घंटे के अल्प प्रवास पर अजमेर आ रहीं हैं। वे यहां ख्वाजा साहब के 805वें सालाना उर्स के अवसर पर अपनी अकीदत और मान्यता के चलते दरगाह शरीफ पर मखमली चादर और फूल पेश करेंगी। उनके खादिम कलामुद्दीन चिश्ती उन्हें जियारत कराएंगे। वे दरगाह शरीफ में करीब बारह बजे तक रुकेंगीं। इस दौरान खुद्दाम ए ख्वाजा और दरगाह कमेटी की ओर से उनका इस्तकबाल किया जाएगा। दस्तारबंदी कर तबर्रुक भेंट किया जाएगा। इस दौरान संभागीय आयुक्त हर सहाय मीणा, आईजी मालिनी अग्रवाल, कलेक्टर गौरव गोयल और एसपी नितिन दीप समेत जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी दरगाह शरीफ में मौजूद रहेंगे।
ख्वाजा साहब के उर्स की भारी भीड और महावीर जयन्ती पर्व के चलते सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के आगमन से दो घंटे पहले दरगाह क्षेत्र को खाली करा लिया जाएगा। हालांकि अभी तक शेख हसीना के आने की अधिकृत कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी घूघरा हेलीपेड से लेकर दरगाह तक के मार्गों पर बेरिकेटिंग और सुरक्षा इंतजाम पुख्ता कर दिए गए हैं। यात्रा की तैयारियों को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक भी हुई।