योगी सरकार सभी किसानों-गरीबों का कर्ज करें माफ: सीपीआईएम
लखनऊ, 06 अप्रैल = भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) उ.प्र. राज्य मंत्री परिषद ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के किसानों की कर्जमाफी के फैसले पर सवाल उठाया है। पार्टी ने कहा है कि सूबे के सभी दो करोड़ पंद्रह लाख सीमान्त और लघु किसानों का कर्ज माफ क्यों नहीं किया गया।
इस जिले में नहीं हैं योगी का डर , धडल्ले से चल रहा हैं मीट का कारोबार !
पार्टी के राज्य सचिव हीरालाल यादव ने कहा कि भाजपा के चुनावी संकल्प पत्र में सभी सीमान्त तथा लघु किसानों के फसली कर्जे को माफ करने की बात कही गयी थी। इसलिए सरकार बनने के बाद इसे पूरा करते हुए बाकी किसानों का भी कर्ज माफ किया जाना चाहिए। पार्टी ने मांग की है कि प्रदेश के सभी किसानों के बकाया कर्जे माफ किए जाए। इसके साथ ही यह माफी मार्च 2017 तक हो न कि मार्च 2016 तक। हीरालाल यादव ने कहा कि किसानों के साथ ही दस्तकारों और ग्रामीण गरीबों का भी कर्ज माफ किया जाना चाहिए।