योगी के एक्शन प्लान से अधिकारियो की उडी नींद !
झांसी, 20 अप्रैल (हि.स.)। सीएम पद की शपथ लेने के बाद ताबड़तोड़ ऐतिहासिक फैसले लेने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ के झांसी आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर थीं कि तभी देर शाम अचानक उनके प्रोटोकाॅल में बदलाव हो गया। प्रोटोकाॅल में परिवर्तन हो जाने से अधिकारियों की नींद उड़ गई।
पहले जारी हुए प्रोटोकाॅल में यह तय हुआ था कि सीएम मीटिंग के बाद निरीक्षण करेंगे और फिर अचानक उनका कार्यक्रम परिवर्तित हो गया। इसके अनुसार बताया गया कि अब सीएम येागी पहले निरीक्षण करेंगे और बाद में बैठक। प्रोटोकाॅल बदल जाने से प्रशासन सकते में आ गया। आनन-फानन देर रात बदला हुआ प्रोटोकाॅल जारी किया गया। टेंशन में आए अधिकारियों ने रातभर जागकर विभाग के कागजों की तैयारियां पूर्ण करने में जान लगा दी। संभावित स्थानों पर भी पूरी तरह तैयारियां करने का प्रयास किया गया। फिलहाल देखना यह है कि उनकी रात भर जागने की मेहनत क्या रंग लाती है?
उत्तराखंड : CM ने अपने सरकारी वाहन से लाल बत्ती हटाई
सीएम योगी आदित्यनाथ 20 अप्रैल को सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर लखनऊ से झांसी के लिए हैलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे। झांसी पुलिस लाइन पहुंचने के बाद 10 बजकर 20 मिनट से 11 बजकर 20 मिनट तक वह स्थानीय भ्रमण करेंगें। इसमें योगी पुलिस लाइन, प्राथमिक पाठशाला, गेहूं क्रय केन्द्र, मण्डी, जल संरक्षण के लिये बनाये गए तलाब, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और जिला चिकित्सालय आदि का निरीक्षण करेंगें।
इसके बाद 11 बजकर 30 मिनट पर सीएम योगी सर्किट हाउस पहुंचेंगे। वहां आधे घंटे में पुनः तैयार होकर सर्किट हाउस से निकलने के बाद 12 बजे विकास भवन पहुंचेंगे। यहां पर झांसी-चित्रकूट मंडल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक प्रस्तावित है। यह बैठक तीन बजे तक चलेगी। बैठक खत्म होने के बाद सीएम योगी सर्किट हाउस पहुंचेगें। यहां पुनः आधे घंटे के विश्राम के बाद वह तीन बजकर 35 मिनट पर पैरामेडिकल कॉलेज पहुंचेगें। यहां करीब एक घंटे तक जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगें। उसके बाद चार बजकर 50 मिनट पर पुलिस लाइन पहुंचकर वह चार बजकर 55 मिनट पर उड़नखटोले से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।