उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

योगमय हुई बाबा विश्वनाथ की नगरी, सिर चढ़कर बोला योग का जादू

वाराणसी, 21 जून (हि.स.)। चौथे अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर गुरुवार को काशी पुराधिपति बाबा विश्वनाथ की नगरी में योग का जादू सबके सिर चढ़ कर बोला। योगमय हुई बाबा की नगरी में चाहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय, राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी रहे हों या जिले के आला अफसर या फिर युवा बाल गोपाल एवं वृद्ध, सभी योग के मोहपाश में बंधे नजर आये। इसमें आधी आबादी भी पीछे नहीं रही। सिगरा स्थित खेल स्टेडियम से लेकर स्कूलों का खेल ग्राउंड या सार्वजनिक स्थान मंदिर परिसर हर तरफ योग करते लोग नजर आये। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार जनपद के सिगरा स्पोर्टस स्टेडियम, शिवपुर स्थित विवेक सिंह मिनी स्टेडियम एवं बड़ालालपुर स्टेडियम के अलावा 760 ग्राम पंचायतों एवं 90 वार्डो सहित लगभग 1100 स्थानों पर योग शिविर आयोजित किया गया।

वाराणसी जिला प्रशासन की पहल पर सुबह सिगरा स्थित संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा में विशाल योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रातः 6 बजे ही योग करने सभी आयु एवं वर्ग के लोग भारी संख्या में पहुंचे। योगाभ्यास में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय, राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, महापौर मृदुला जायसवाल, जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र, नगर आयुक्त नितिन बंसल एवंलाधिकारी, सरकारी कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, एनडीआरएफ के जवानों ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, भाजपा अध्यक्ष डॉ महेन्द्र पांडेय का स्वागत काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव, विधायक रविन्द्र जायसवाल और महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने पुष्प गुच्छ देकर किया। 

इस मौके पर योगाभ्यास में आए हुए लोगों का धन्यवाद देते हुए डॉ महेन्द्र पांडेय ने योग के प्रति उन्हें जागरूक किया और योग से होने वाले लाभ के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के लिए योग बेहद महत्वपूर्ण है, सभी को योग करना चाहिए। पीएम मोदी की तारीफ के बाद उन्होंने कहा कि पूरे दुनिया में योग को स्थापित करने का काम पीएम ने किया है। योग हमारी पुरानी परंपरा है और हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। इसके पूर्व कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनरों,पतंजलि योगपीठ के प्रशिक्षकों की देखरेख में हुआ। इसमें विभिन्न आसन सहित प्राणायाम एवं अनुलोम-विलोम कराया गया। इसके पूर्व योग शिविर में प्रति​भागी लोअर और टी शर्ट पहनकर योग करने वाली चटाई साथ लेकर प्रात: 6 बजे स्टेडियम पहुंचे थे। इसी क्रम में सनातन धर्म इंटर कॉलेज परिसर में कॉलेज और केशव बाल पुस्तकालय के बैनर तले प्रशिक्षक आशीष टंडन के देखरेख में योगाभ्यास किया गया। इसमें सनातन धर्म इंटर कॉलेज के प्राचार्य डॉ हरेन्द्र राय, केशव बाल पुस्तकालय के पृथ्वीनाथ पंचोली, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के काशी उत्तर भाग के स्वयंसेवक, गोदौलिया विभाग कार्यालय के प्रभारी सत्यनारायण पिपलवा, शैलेन्द्र सेठ, अवधेश, दयाशंकर, बाबू लाल आदि शामिल रहे। 

इसी क्रम में आर्य महिला पीजी कॉलेज के नवीन सभागार में योग प्रशिक्षक की देखरेख में छात्राओं, शिक्षिकाओं, कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया। इसी तरह विकास खंड आराजी लाइन में बीडीओं हेमन्त कुमार के नेतृत्व में योगाभ्यास किया गया। इसी क्रम में सारनाथ स्थित मूलंगध कूटी बिहार में योग शिविर का आयोजन प्राजए, महाबोधि सोसायटी, ब्रम्ह कुमारी के संयुक्त बैनर तले किया गया। इसके अलावा सेंट्रल जेल, डीएलडब्ल्यू सहित करीब एक दर्जन स्थानों पर योग कराया गया। इस दौरान योग करने आयो लोग स्वयं के लिए पीने का पानी, चादर एवं तौलिया भी साथ लाये थे।

महामना की कर्मस्थली में बही योग की बयार 

अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर बीएचयू के मालवीय भवन में प्रशिक्षकों के मार्ग दर्शन में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओ, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं काशीवासियों ने योगभ्यास, प्राणायाम, ध्यान सहित यौगिक क्रियाओ का अभ्यास किया। इसमें कुलपति प्रो. राकेश भटनागर शामिल हुए। कुशल प्रशिक्षकों के नेतृत्व में प्रातः 7 से 8 बजे तक योग क्रिया सम्पन्न करायी गयी। इसके लिए मालवीय भवन में चार स्टेज बनाये गये थे। मालवीय भवन में ही नीबू-पानी व शहद मिश्रित पेयजल की व्यवस्था रही। इस दौरान योग पर वृत्त-चित्र दिखाया गया। वहीं, साई इस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट द्वारा सिगरा बादशाह बाग कालोनी स्थित सूचना संचार एवं प्रौद्योगिकी आधारित संसाधन केन्द्र पर योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मारिया परवीन के अगुवाई में 30 मुस्लिम लड़कियों ने भी इसमें भागीदारी की। संस्थान में हेल्थ कोआर्डिनेटर ने कहा कि मेडिकल सांइस के अलावा दुनिया भर ने योग के शारीरिक एवं मानसिक महत्व को स्वीकार किया है, इसकी जीती जागती मिसाल है अन्तराष्ट्रीय योग दिवस।

Related Articles

Back to top button
Close