मुंबई

येरवडा जेल से रिहा होकर मुंबई के लिए रवाना हुए संजय दत्त,

नई दिल्ली:=1993 के मुंबई बम धमाकों से जुड़े मामले में दोषी संजय दत्त को जेल में अच्छे व्यवहार के चलते समय से 114 दिन पहले आज पुणे की येरवडा जेल में अधिकारियों ने औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें रिहा कर दिया।

जेल से निकलने के पहले संजय दत्त ने येरवडा जेल में फहरा रहे तिरंगे को सैल्यूट किया, धरती को चूमा और फिर अपना बैग कंधे में डालकर जेल के बाहर आये.जेल के  बाहर पत्नी मान्यता दत्त उनका इंतजार कर रही थीं. वहा से मुंबई के लिए 10.30 बजे की चार्डेट प्लेन पकड़ने के लिए संजय दत्त सीधे पुणे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए. संजय दत्त सबसे पहले सिद्धिविनायक मंदिर जाएंगे. इसके अलावा अपनी मां नरगिस की कब्र पर भी जाएंगे।

जेल से रिहा होने के बाद संजय दत्त ने कहा कि परिवार के सपोर्ट की वजह से जेल से बाहर हूं, समर्थन के लिए सभी का शुक्रगुजार हूं। संजय दत्त की बहन व पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने कहा कि  आज बहुत ही खुशी का दिन है. 23 साल बाद ये खत्म हुआ है. ये भावात्मक पल है. मुझे नहीं पता कि जब मैं उससे मिलूंगी तो क्या कहूंगी. लेकिन जब मैंने फोन पर बात की तो हम दोनों ने ये ही कहा कि 23 साल की परीक्षा खत्म हुई। पिताजी की याद आ  रही है बहुत। बहुत कुछ देखा है उन्होंने। हम सब भाई-बहन हम एक दूसरे को ताकत देते हैं। हमारे पिताजी ने हमें ये समझाया है कि एकजुट रहो तो सबकुछ का सामना कर सकते हैं। संजय का फोकस तो फिल्में ही रहेंगी। हालांकि वो राजनीतिक रुप से बहुत जागरुक है, लेकिन उनको फिल्मों में ही मजा आता है।

येरवडा जेल के जेलर यू टी पवार ने कहा कि हमने पूरा प्रोसेस सुबह शुरू कर दिया था, संजय की पहचान हुई, फिंगर प्रिंट लिए गए। कल वह सबसे मिला। संजय को पेपर बैग और रेडियो जॉकी का काम दिया गया था, उसका 440 रुपये का चेक बना है। जेलर होने के नाते मैंने उससे कहा कि जैसे व्यवहार आपका जेल के अंदर रहा है, वैसा ही आप जेल के बाहर भी रखना।

संजय दत्त के घर के बाहर बड़े बड़े पोस्टर लगाए गए हैं और घर को सजाया गया है। आर्म्स एक्ट के तहत संजय को पांच साल की जेल हुई थी लेकिन उनके अच्छे बर्ताव को देखते हुए जेल प्रशासन उन्हें 114 दिन पहले ही रिहा कर दिया है। संजय दत्त की रिहाई को देखते हुए पुणे पुलिस ने जेल के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। जेल के बाहर संजय को लेने उनकी पत्नी मान्यता, राजकुमार हिरानी मौजूद थे।

 तिरंगे को किया सलाम, जमीन को चूमा, फिर जेल से निकले संजय…

रिहाई की खबर से उनके पूरे परिवार के साथ साथ बॉलीवुड भी बेहद खुश है। बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी ने संजय की रिहाई पर खुशी जताई। मनोज ने कहा कि मैं संजू (संजय) को व्यक्तिगत रूप से जानता हूं और खुश हूं कि वह एक-दो दिन में आखिरकार अपने परिवार और दोस्तों के पास वापस आ रहे हैं। हम उस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और हमेशा उनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं।

 संजय दत्त की जिंदगी में कब-कब आया भूचाल

संजय को 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के दौरान अवैध हथियार रखने का दोषी पाया गया था। इस मामले में उनकी सजा पूरी हो चुकी है और वो आखिरी रात बिताने के बाद आज सुबह पूरी तरह से आजाद हो जाएंगे। हालांकि, इससे पहले वह कई बार पैरोल पर बाहर आ चुके हैं, जिस पर कई बार सवाल उठाए जा चुके हैं।

राजू हिरानी ने कहा, ”मुझे खुशी है कि संजय दत्त अपनी दूसरी पारी खेलने के लिए अब तैयार हैं, मैं ‘मुन्नाभाई-3’ के लिए उत्साहित हूं और उम्मीद करता हूं वह जल्द से शुरू हो।” फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो चुका है और कहानी अभिजात जोशी लिख रहे हैं। फिल्म में समाज के लिए मुन्ना भाई का सन्देश होगा ऐसा विधु का कहना है जो मुन्नाभाई के अलावा दत्त के लिए कई स्क्रिप्ट्स तैयार कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close