यूपी : सरकार का किसानों को तोहफा, खातों में भेजे गए 81 करोड़
आजमगढ़, 29 अगस्त : त्योहार शुरू होने से पहले प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने जिले के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। ऋण मोचन योजना के तहत जिले के 14,192 किसानों के खाते में 81 करोड़ 95 लाख 94 हजार 835 रुपये भेज दिया गया है। किसानों को इस तोहफे का उसी दिन से इंतजार था जिस दिन योगी सरकार सत्ता में आयी थी। सरकर के इस फैसले से न केवल किसानों का भला होगा बल्कि विपक्षियों के वार से चौतरफा घिरी योगी सरकार को भी राहत मिलेगी।
जिले के यूनियन बैंक के क्षेत्र प्रमुख लुकमान अली खान ने बताया कि यूनियन बैंक की 100 शाखाओं तथा अन्य बैंकों के प्रबन्धकों को निर्देश दिया है कि आज की तारीख में किसानों के खाते में धन भेज दें।
उन्होंने बताया कि यूनियन बैंक के जिले की 100 शाखाओं में 7963 लघु एवं सीमान्त किसानों का 48 करोड़ 78 लाख 64 हजार 475 रुपये प्रदेश सरकार से प्राप्त हुआ है जिसे उनके खाते में भेजा गया है। जनपद के अन्य बैंक को भी फसल ऋण मोचन का पैसा आ गया है जिसे किसानों के खाते में भेजा जा रहा है।
क्षेत्र प्रमुख के मुताबिक काशी गोमती संयुक्त क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के 3524 खातों में 17 करोड़ 50 लाख 43 हजार 730 रुपये लघु सीमान्त किसानों का ऋण माफ होगा। जिले के महाप्रबन्धक को फोन पर अवगत कराते हुए अपेक्षा की गयी है कि वे भी किसानों के खाते में धन भेज दें।
बैंक मैनेजर मनोज कुमार ने बताया कि इलाहाबाद बैंक में 6.20 करोड़, भारतीय स्टेट बैंक में 3.65 करोड़, बैंक ऑफ बड़ौदा में 2.12 करोड़, बैंक ऑफ इण्डिया में 1.73 करोड़, इन्डियन ओवरसीज बैंक में 1.25 करोड़ रुपये, पंजाब नेशनल बैंक में 2.50 करोड़, सेन्ट्रल बैंक में 12.20 लाख, कारपोरेशन बैंक में 19.78 लाख, ओरियेन्टल बैंक में 29.38 लाख, यूको बैंक में 34.47 लाख तथा विजया बैंक में मात्र एक खाते में 53 हजार रुपये का फसल ऋण माफ होगा।
जिला कृषि अधिकारी डाॅ. उमेश गुप्ता ने बताया कि किसानों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण करने की तैयारी की जा रही है। शीघ्र ही उन्हें इसका प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिया जायेगा।