यूपी : राज्यसभा के लिए मतदान शुरू, भाजपा, सपा व बसपा के बीच जोर आजमाइश
-बसपा के 17 विधायकों ने किया मतदान
-बसपा विधायक अनिल सिंह नहीं पहुंचे
नई दिल्ली (ईएमएस)। राज्यसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश, कर्नाटक सहित सभी राज्यों में वोटिंग शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश में राज्य सभा की 10वीं सीट के लिए भाजपा और सपा-बसपा के बीच खूब जोर आजमाइश हो रही है। क्रॉस वोटिंग की अटकलों के बीच सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का कोई विधायक नहीं टूटेगा। वहीं दूसरी ओर भापजा नेता श्रीकांत शर्मा ने दावा किया है कि भाजपा के सभी 9 उम्मीदवार जीतेंगे।
अनशन में आने से रोककर किसानों को हिंसा की ओर ढ़केल रही है सरकार : अन्ना
हालांकि सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा कोई क्रॉस वोटिंग नहीं होगी, लेकिन भाजपा विधायक हमारे पक्ष में मतदान करेंगे। हालांकि इस चुनाव में भाजपा के कई सदस्यों के पहुंचने के बाद भी राज्यसभा में भाजपा बहुमत से दूर ही रहेगी। वहीं कांग्रेस की ताकत में गिरावट होने की पूरी संभावना है। 16 राज्यों की कुल 58 सीटों पर शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव होने हैं। 58 सीटों में से 25 सीटों पर शुक्रवार को वोटिंग है। बाकी 33 सीटों पर एक ही उम्मीदवार होने के कारण उनका निर्वाचन 15 मार्च को ही हो चुका है।