खबरे

यूपी में पुलिस की गुंडागर्दी

(सुशिल सिंह : मऊ)= यूपी जिला के मऊ में खाकी वर्दी को शर्मसार करने का मामला सामने आया हैं . जहा ऑटो ड्राइवर ने सिर्फ गाडी चलाने से मना कर दिया, तो वर्दी धारक ने उसकी जमकर पिटाई की .

 दरअसल पूरा मामला शहर कोतवाली के रोडवेज परिसर का है जहाँ अजय नामक एक आटो ड्राइवर किराये पर शहर कोतवाली स्थित आर के सिहं का आटो चलाता था. आटो ड्राइवर का कसूर इतना था कि उसको सिपाही ने अपना आटो चलाने के लिए कहा जिसको अजय ने मना कर दिया ., तो सिपाही का गुस्सा आसमान पर चढ गया और उसने सहयोगी सिपाही की मदद से उसको ताबडतोड लाठी , डण्डे और लात घुसो से जमकर पिटना शुरु कर दिया. हालाकि शोर मचाने पर जब लोग इकठठा हुए तो  सिपाही मौके से फरार हो गये . लेकिन ड्राइवर की गम्भीर हालत को देखते हुए आसपास के लोगो ने उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया . उसका इलाज किया जा रहा है इलाज कर रहे चिकित्सक का कहाना है कि हालात गम्भीर है .

वही पीडित ड्राइवर का कहना हैं की सिपाही ने धमकी दिया है कि अगर मेरी गाडी नही चलाओेगे तो तुमके गांजे  के केश में अन्दर कर दुगाँ . इस घटना में अजय हाथ का फेक्चर हो गया हैं , फिलहाल उसका इलाज किया जा रहा है। हालाकि अजय जिसका गाडी चलता था उसके गाडी मालिक आरकेसिहं ने कहा कि जब मुझे जानकारी हुयी तो मै अस्पताल पहुँचा तो उसने पूरा वाक्या बताया कि सिपाही ने उसकी पिटाई की है.और जब मै एफआईआर दर्ज कराने के लिए चौकी पर गया तो चौकी इन्चार्ज का कहना है कि उसका पहले इलाज कराओ उसके बाद देखते है .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close