यूपी में ठंड का कहर , 30 दिसम्बर तक बंद रहेंगी स्कूले
आजमगढ़, 28 दिसम्बर : ठुठुरन भरी ठंड और घन को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिले के कक्षा 1 से आठ तक के सभी विद्यालयों को 30 दिसम्बर तक बंद रखने के आदेश दिये है।
जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में चल रही ठण्ड और कोहरे को दृष्टिगत रखते हुए कक्षा 1 से 8 तक संचालित परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, सी.बी.एस.ई. एवं आई.सी.एस.सी. बोर्ड तथा मान्यता प्राप्त प्रााथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को दिनांक 29 एवं 30 दिसम्बर 2017 तक बन्द किये जाने का आदेश दिया है। लेकिन परिषदीय विद्यालय के शिक्षक अपने-अपने विद्यालय में उपस्थित रहकर विद्यालय सम्बन्धित कार्यो का निस्तारण करायेंगे।
सेतु व एप्रोच रोड सेतु निगम बनायेगा: केशव प्रसाद मौर्य
जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इसका अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। उक्त तिथि में किसी भी स्थिति में छात्र व कक्षा शिक्षण के लिए खुला हुआ न पाया जाय, नहीं तो उक्त विद्यालयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। (हि.स.)।