यूपी बोर्ड के रिजल्ट पर किए ट्वीट के बाद ट्रोल किए गए अखिलेश
लखनऊ, 10 जून = समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद के 10वीं और 12वीं के नतीजों में सफल विद्यार्थियों को बधाई देने तथा फेल होने वालों को दोबारा मेहनत करने को लेकर अपने एक ट्वीट के बाद खूब ट्रोल किए गए। अखिलेश ने ट्वीट किया था, ‘यूपी बोर्ड में सफल बच्चों को बधाई और सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं। जिनका प्रदर्शन अपेक्षा से कम रहा, उन्हें नये संकल्प से जुटने का साहस मिले।’
अखिलेश के इस ट्वीट के जवाब में कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। इनमें से कई ने सपा की पिछली सरकार को लेकर अखिलेश पर तंज भी कसा है। ऐसे ही एक ट्वीट में कहा गया, ‘जिनको अच्छे मार्क्स नहीं आये वह पॉलिटिशियन बने अखिलेश की तरह और गुंडागर्दी करें।’ एक अन्य ट्वीट में गौरव राजपूत कहते हैं, ‘यूपी के बच्चों का भविष्य खराब करने का श्रेय सिर्फ और सिर्फ सपा सरकार को जाता है और आने वाले भविष्य में भी ये बोला जाएगा।’
10 दिन के अंदर लखनऊ पहुंचेगी पांचवीं मेट्रो ट्रेन
वहीं, लालू प्रसाद यादव के नाम से बनायी एक फेक आईडी से किए ट्वीट में अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा गया है, ‘यूपी बोर्ड को बर्बाद करके… बच्चों को बधाई दे रहे हैं।’ खास बात है कि इस आईडी के प्रोफाइल में लालू यादव की फोटो के साथ फार्मर गोबर मिनिस्टर लिखा हुआ है। वहीं खुद को कांग्रेस और राहुल गांधी का समर्थक बताने वाले गौरव कुमार दीक्षित ने ट्वीट किया, ‘फेल होने वाले भी चिंतित ना हों, मोदी सरकार में मंत्री के लिए आवेदन करें।’ जबकि किशन ने ट्वीट किया, ‘एकदम, इस चुनाव में जीत नहीं मिली तो क्या अगली बार प्रयास करें, निराश न हो इस बार बसपा से गठबंधन करके जितेंगे।’
भाजपा नेता अम्बिकेश दुबे ने ट्वीट किया, ‘सच में इस बार यूपी के बच्चे सफल हुए हैं अन्यथा सपा शासन में सिर्फ स्कूल माफिया ही सफल होता था।’ वहीं निखिल सिंह ने अपने ट्वीट में कहा है, ‘जिनका रिजल्ट कम आया है, वो राजनीति में आए भविष्य सुनहरा है।’ जबकि राघव ने ट्वीट किया, ‘अबकी कोई नकल से पास नहीं हुआ है, जैसे आपके में होता था, बिहार टाइप।’