यूपी बोर्डः हाईस्कूल व इण्टर परीक्षा परिणाम घोषित, छात्राओं ने मारी बाजी
-हाईस्कूल में 81.18 एवं इण्टर का 82.62 प्रतिशत रहा परिणाम
इलाहाबाद, 09 जून = माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया। इस वर्ष के हाईस्कूल की परीक्षा परिणाम में सम्पूर्ण परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.18 तथा इण्टर में 82.62 प्रतिशत रहा। इस वर्ष हाईस्कूल में कुल 34,01,511 एवं इण्टर में 26,54,492 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे।
उक्त जानकारी बोर्ड के सभापति अमरनाथ वर्मा एवं बोर्ड सचिव शैल यादव नेे पत्रकारों को देते हुए बताया कि हाईस्कूल में 24,34,242 एवं इण्टर में 20,83,724 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। हाईस्कूल में 32,28,113 संस्थागत एवं 1,73,398 व्यक्तिगत परीक्षार्थियों में 28,58,471 संस्थागत व 1,40,021 व्यक्तिगत परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। जिसमें 16,34,203 बालक तथा 13,64,289 बालिकाएं हैं। इनमें 12,54,171 बालक तथा 11,80,071 बालिकाएं उत्तीर्ण हुए हैं। संस्थागत का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.43 तथा व्यक्तिगत का 76.15 प्रतिशत है।
इसी प्रकार, इण्टर में 24,74,784 संस्थागत एवं 1,79,708 व्यक्तिगत परीक्षार्थियों में 23,60,791 संस्थागत एवं 1,61,226 व्यक्तिगत परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। जिसमें 13,39,557 बालक तथा 11,82,460 बालिकाएं हैं। इनमें 10,33,644 बालक तथा 10,50,080 बालिकाएं उत्तीर्ण हुए हैं। संस्थागत का उत्तीर्ण प्रतिशत 82,84 तथा व्यक्तिगत का 79.48 प्रतिशत है।
शैल यादव ने आगे बताया कि इस वर्ष भी छात्राओं ने बाजी मारी है। हाईस्कूल में जनपद फतेहपुर के जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इण्टर कॉलेज की छात्रा तेजस्वी देवी ने 575 (95.83) अंक पाकर टाॅपर रही, वहीं इण्टर में भी जनपद फतेहपुर के एस.बी.एम इण्टर कॉलेज रघुवंशपुरम की छात्रा प्रियांशी तिवारी 481 (96.20) अंक पाकर टाॅपर रही।