उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

यूपी : बदमाशों के हौसले बुलंद , 12वीं की छात्रा पर फेका एसिड

नई दिल्ली (1 सितंबर): योगी सरकार की सख्ती के बाद भी यूपी में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। अब यूपी के गोरखपुर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, यहां पर एक 12वीं की छात्रा पर एसिड अटैक हुआ है। हालांकि इस मामले में अभी तक आरोपियों की तलाश जारी है।

अस्पताल की बिस्तर पर दर्द से तड़पती 12वीं की छात्रा पर किसी ने गुरुवार रात अचानक तेजाब से हमला कर दिया। वारदात गोरखपुर के चिलुआताल इलाके के सिकटौर बाजार की है। तेजाब से किए गए इस खौफनाक हमले में छात्रा का पूरा शरीर जल चुका है।  इस सनसनीखेज वारदात से घरवाले हैरान और खौफजदा हैं। फिलहाल पुलिस इस हमले को सीधे-सीधे एसिड अटैक कहने से बच रही है। पुलिस की माने तो उनके हाथ कुछ सुराग हाथ लगे हैं, जिसके बिनाह पर छाबनीन की जा रही है।

बदनामी के बाद पति-पत्नी ने बनाया विडियो , फिर उठा लिया ये खौफनाक कदम !

हमला किसने किया, क्यों किया? फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं लग पाई है। पुलिस मिले सबूत के आधार पर मामले की तफ्तीश कर रही है। पीड़ित छात्रा की अस्पताल में इलाज जारी है और उसकी हालत गंभीर बनी हई है।

Related Articles

Back to top button
Close