Home Sliderउत्तर प्रदेशखबरेराज्य

यूपी : गांव की दीवारों पर लगा बाबा राम रहीम के ‘बलात्कारी बाबा’ का पोस्टर

शामली, 29 अगस्त : साध्वी के दुष्कर्म के दो मामलों में दोषी करार दिए गए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम के खिलाफ शामली के लोग रोष में है। दीवारों पर बलात्कारी बाबा का पोस्टर लगाकर लोगों ने अपना विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। 

झिंझाना गांव में मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा कि उनके घरों की दीवार पर बाबा राम रहीम का पोस्टर चस्पा है, जिसमें नीचे पेन से बलात्कारी बाबा लिखा गया है। ऐसा पोस्टर एक दीवार पर नहीं, बल्कि कई घरों की दीवारों पर लगा हुआ देखा गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचते ही मामले की जांच शुरू कर दी।

यूपी : सरकार का किसानों को तोहफा, खातों में भेजे गए 81 करोड़

ग्रामीणों ने कहा कि यह पोस्टर जिसने भी लगाया है, उसने बिलकुल ठीक किया ऐसे दुष्कर्मी बाबाओं को फांसी मिलनी चाहिए। यह कहकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन भी किया। क्षेत्राधिकारी ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया है। उनका कहना है कि दीवार पर पोस्टर लगाने वाले की पुलिस तलाश कर रही है। 

Related Articles

Back to top button
Close