यूपीए सरकार के समय से चल रहा था पीएनबी घोटालाः जावड़ेकर
नई दिल्ली, 16 फरवरी : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा है कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाला पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार के कार्यकाल का है और मौजूदा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार की सतर्कता की वजह से यह उजागर हुआ है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पीएनबी घोटाला यूपीए सरकार के समय से ही चल रहा था। यह घोटाला वर्ष 2011 में शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि जितने भी एनपीए खाते हैं, वह सभी यूपीए सरकार के दौर में गलत तरीके से वितरित किए गए ऋण के कारण हैं ।
जावड़ेकर ने कहा कि हमारी कोशिश है कि पैसे की वसूली हो जाए। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान के वित्त सचिव ने दिनेश दूबे को इस्तीफा देने के लिए दबाव बनाया था। दूबे उस वक्त इलाहाबाद बैंक के निदेशक थे ।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि आखिर वह कौन था जो वित्त सचिव पर दूबे के इस्तीफे का दबाव बना रहा था। (हि.स.)।