खबरेपश्चिम बंगालराज्य

यूएफबीयू की हड़ताल के कारण सरकारी बैंकों में कामकाज ठप

सिलीगुड़ी, 22 अगस्त (हि.स.)। युनाइडेट फोरम ऑफ बैंक यूनियंस यानी (यूएफबीयू ) ने 17 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को देशभर में आहूत हड़ताल के तहत सिलीगुड़ी में भी सरकारी बैंकों की करीब डेढ़ लाख शाखाओं में कामकाज ठप रखा। 

इन शाखाओं में काम करने वाले करीब दस लाख अधिकारी और कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। 

हड़ताल का आह्वान बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों की नौ यूनियनों द्वारा युनाइडेट फोरम ऑफ बैंक यूनियंस यानी (यूएफबीयू )के झंडे तले किया जा रहा है। यूएफबीयू की चेतावनी है कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो वे अक्टूबर-नवम्बर में दो दिनों की हड़ताल करेंगे। बैंक यूनियन की मांग है सरकारी बैंक का निजीकरण बंद करना,जीएसटी के नाम पर सर्विस चार्ज न बढ़ाया जाए, सभी स्तर पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू किया जाए।

Related Articles

Back to top button
Close