हरिद्वार, 19 जुलाई : युवक से मारपीट का आरोपी भाजपा नेता स्वयं ही कोतवाली पहुंच गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दो दिन पहले मोहल्ला घोसियान निवासी राव सलीम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह कस्साबान मोहल्ले में एक टेंट की दुकान पर बैठा था। उसी दौरान युवा भाजपा नेता मन्नवर कुरैशी व उसका बड़ा भाई मुर्सलीम पहुंचे।
सीएम के निर्देश के बाद , ऑनलाइन होंगे सहकारी बैंकों के खाते
उन्होंने गाली- गलौज शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान जेब से बीस हजार व सोने की चेन भी गिर गई। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी। युवा भाजपा नेता खुद ही कोतवाली पहुंच गया। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया भाई को भी मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया जाएगा।