Home Sliderखबरे

यहां आज भी प्यार और शादी के लिए तरस रही हैं लड़कियां !

  नई दिल्ली (12 मार्च): भारत में प्यार और शादी की बाते की जाए तो शायद इससे कोई अछूता नहीं होगा हर किसी की जिंदगी में उसे किसी न किसी से प्यारा हुआ होगा और वह उससे शादी भी करना चाहता होगा लेकिन यह इच्छा नसीब वालो की ही पूरी हुई होगी .साथ ही भारत में आज भी दंपति अपनी पहली संतान बेटे की शक्ल में देखना चाहते हैं। बेटी होने पर कुछ ही लोग हैं जो खुश होते हैं। यही कारण है कि भारत में लड़कों की अपेक्षा लड़कियों की संख्या काफी कम है। लेकिन दुनिया में कुछ जगह ऐसी भी हैं जहां लड़के नहीं हैं। लड़कियों को शादी के लिए दूल्हे नहीं मिल रहे है । जी हाँ हम बात कर रहे है एक ऐसे देश की जिसका नाम ब्राजील है ब्राजील के एक गांव की जहां पर लड़कियों की नहीं बल्कि लड़कों की कमी है।

ब्राजील देश में एक ऐसा गांव है जिसका नाम कोरडेएरो है। इस गांव में लड़को की भारी मात्रा में कमी है और यहां की लडकियां लड़को के लिए तरस रहीं है क्योंकि उन्हें शादी करनी है लेकिन उनसे शादी करने वाला कोई नहीं है। लड़कियों की उम्र 20 साल से शुरू होती है और 35 साल पर उनकी उम्र खत्म होने लगती है लेकिन उन्हें वो सब नहीं मिल पता जो उन्हें चाहिए। वजह यह की यहां पर लड़को की काफी कमी है।

Related Articles

Back to top button
Close