Maharashtra- म्हाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर वसूली ,जितेंद्र आव्हाड ने दी चेतावनी
म्हाडा में रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आज 12 दिसंबर को होनी हैं परीक्षाएं
मुंबई. म्हाडा में रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आज 12 दिसंबर को परीक्षाएं होनी हैं. परीक्षा होने के पहले नौकरी दिलाने के नाम पर वसूली करने वाले दलाल सक्रिय हो गए हैं. इसकी जानकरी मिलने पर गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने कड़ी नाराजगी जतायी है. उन्होंने अभ्यर्थियों से पैसा वसूल करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा है कि पैसे वापस कर दो. नियुक्तियों के मामले में किसी की मंशा पूरी नहीं होगी और मैं ऐसा नहीं होने दूंगा.
गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने म्हाडा परीक्षा के नाम पर अपनी जेब भरने वाले दलालों को संबोधित करते हुए दो ट्वीट किया है.उन्होंने कहा है कि म्हाडा की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों आपकी बुद्धि, आपके अधिकारों का सम्मान पैसे से नहीं मारा जा सकता है. ऐसा मैं कभी नहीं होने दूंगा. मुझे शिकायत मिली है कि कुछ लोगों ने अपनी जमीन बेच कर पैसा दिया है. घर के गहने बिके हैं और कुछ ने कर्ज ले लिया है. इन दलालों से मेरा विनम्र अनुरोध है कि इस पैसे को वापस कर दें. क्योंकि आप ऐसा नहीं कर सकते और मैं ऐसा नहीं होने दूंगा. लेकिन जिन लोगों ने अपनी मां का मंगलसूत्र गिरवी रखा है, अपना खेत गिरवी रखा है, आपके बच्चे पैसे से कभी खुश नहीं होंगे.