मौसम ने बदले तेवर, लगातार दूसरे दिन बदली और बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट
वाराणसी, 12 फरवरी (हि.स.) । लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी मौसम का तेवर बदला रहा। भोर से आसमान में छायी बदली और हल्की बूंदाबांदी से लोगों को ठंड का अहसास फिर हुआ। बीते रविवार की अपरान्ह से ही मौसम ने करवट बदल लिया है।
बीएचयू के मौसम विज्ञानियों के अनुसार एक दो दिनों तक पूर्वांचल में बादल छाये रहने का अनुमान है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार अगर बारिश होती है तो यह गेहूं, दलहन तथा तिलहन की फसल के लिए फायदेमंद होगी। ग्रामीण अंचल में बारिश के साथ बर्फ पड़ने की भी आशंका है।
गौरतलब हो कि पिछले एक सप्ताह से दिन में तीखी धूप व गर्मी को देख लोगों ने गर्म कपड़ों को पहनना छोड़ दिया था। हाफ स्वेटर और इनर से ही काम चला रहे थे लेकिन रविवार की शाम मौसम के तेवर बदलने पर लोगों ने फिर गर्म कपड़े निकाल लिए। उधर जिले के ग्रामीण अंचल में रविवार की देर शाम कई जगहों पर थोड़ी देर के लिए तेज बारिश भी हुई जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई।