मोदी सरकार पर तोगड़िया का हमला बोले , बेटियां सुरक्षित नहीं मोदी कर रहे विदेश दौरे
नई दिल्ली (ईएमएस)। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) छोड़ने के बाद से ही प्रवीण तोगडिय़ा मोदी सरकार पर हमलावर हैं। मंगलवार से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने से पहले विहिप के पूर्व नेता ने कहा कि देश में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं और पीएम मोदी विदेश के दौरे कर रहे हैं।
इस बीच विश्च हिंदू परिषद के प्रदेश प्रवक्ता ने तोगडिय़ा के समर्थन में आते हुए दावा किया कि पूरी गुजरात इकाई उनके साथ है। तोगडिय़ा ने संवाददाताओं से कहा कि आज सरहद पर हमारे जवान सुरक्षित नहीं हैं। किसान खुदकुशी कर रहे हैं और बेटियां अपने घरों में सुरक्षित नहीं हैं और फिर भी हमारे प्रधानमंत्री विदेश यात्रा पर निकल गये हैं। बता दें कि विहिप के नए अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वी एस कोकजे को चुने जाने के बाद तोगडिय़ा ने संगठन छोड़ दिया था। चुनाव में कोकजे ने उनके उम्मीदवार राघव रेड्डी को पराजित किया।
राम मंदिर के निर्माण को लेकर आज से अनिश्चितकालीन उपवास पर तोगडिय़ा
तोगडिय़ा ने बगावत करते हुए अनशन बैठने की पहल की है। गुजरात विहिप प्रवक्ता जय शाह ने दावा किया कि विहिप के पूर्व नेता का समर्थन करने वाले 5000 जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं ने संगठन छोड़ दिया है।