गोपेश्वर, 17 दिसम्बर (हि.स.)। चमोली के पीपलकोटी में 20 दिसम्बर से आयोजित होने वाले सात दिवसीय बंड मेले के सफल आयोजन हेतु बंड भूमियाल देव की पूजा-अर्चना कर मेला ग्राउंड में हनुमान का झंडा फहराया गया।
रविवार को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला आयोजन से पहले बंड मेला कमेटी ने बंड भूमियाल देव की पूजा-अर्चना कर हनुमान के झंडे को फहराया। इस अवसर पर बंड भूमियाल देव के पश्वा पर भूमियाल देव अवतरित होकर कमेटी के सदस्यों व पदाधिकारियों सहित सभी लोगों को आशीर्वाद दिया।
मेला संरक्षक रमेश बंडवाल ने बताया कि इस बार मेले को भव्य बनाने के लिए सांस्कृतिक टीमें मंगलेश डंगवाल, संगीता ढौडियाल, खुशी जोशी के साथ-साथ क्षेत्र के महिला मंगल दल व युवक मंगल दलों की सांस्कृतिक टीमें को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि मेले का उद्घाटन वित्त राज्यमंत्री प्रकाश पंत करेंगे। इस अवसर पर बंड मेले के सरंक्षक रमेश बंडवाल, महामंत्री हरिदर्शन रावत, पूर्व महामंत्री विजय प्रसाद मलासी, जिपंस बाटुला देवेंद्र नेगी, कोषाध्यक्ष बिहारी बनवाल, दशोली ज्येष्ठ उप प्रमुख