महाराष्ट्र

मेक इन इंडिया के स्टेज पर नहीं देश के एक सपनो के स्टेज पर लगी आग .

मुंबई : मुंबई में चल रहे मेक इन इंडिया मतलब देश के एक सपनो  के स्टेज पर उस समय भगदड़ मच गयी जब  महाराष्ट्र नाइट कार्यक्रम में रविवार शाम को आग लग गई। महाराष्ट्र सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, भाजपा सांसद एवं अभिनेत्री हेमा मालिनी, गीतकार प्रसून जोशी, बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ, आमिर खान, अमिताभ बच्चन सहित कई दिग्गज मौजूद थे। हालांकि फिलहाल किसी के हताहत होने जैसी कोई खबर नहीं मिली है। आग से मेक इन इंडिया का पूरा पंडाल खाक हो गया है। शुरुआती जाँच  में बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी।

जिस प्रकार देश के सबसे महत्वपूर्ण कार्यकर्म में आग लग गयी इस हादसे ने सरकारी आयोजन में सुरक्षा चूक पर सवाल खड़े कर दिये हैं। कार्यक्रम का आयोजन गिरगांव चौपाटी पर किया गया था। हादसे के कुछ मिनटों पहले ही अमिताभ बच्चन ने स्टेज पर प्रस्तुति दी थी। कार्यक्रम में प्रस्तुति दे रहे सांगली से आए एक समूह के सदस्यों ने बताया कि उनके करीब 30 साथी लापता हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम के लिये करीब 150 सदस्यों का दल प्रस्तुति देने आया था। हालांकि कार्यक्रम में करीब 25 हजार लोग मौजूद थे, जिन्हें तुरंत वहां से निकाला गया। बताया जा रहा है कि आग मंच के नीचे से लगी। मीडिया से बातचीत में हेमामालिनी ने कहा, ‘आग लगने की घटना के समय मैं अपने मेक रूप में थीं। मुझे सूचित किया गया कि मंच पर आग लग गई है, आप वहां से जल्दी निकलें।’आग लगने से ठीक पहले कई वीवीआईपी अपना प्रस्तुति देकर वहां से निकल गए थे। बताया जा रहा है कि जुहू चौपाटी पर हवा बहुत तेज चल रही है जिससे आग फैल रही है जिसके चलते दमकलकर्मियों को आग बुझाने में दिक्कत आ रही है। दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश में जुटे हैं। इस आग को बुझाने के लिए मौके पर करीब 14 दमकल की गाड़िया मौजूद है . इस आग को लेकर कुछ लोगो का कहना है की यह आग मेक इन इंडिया के स्टेज पर नहीं यह देश के  सपनो  के स्टेज पर  आग लगी है   .क्यू की देश मेक इन इंडिया के माध्यम से कई सपने देख रहा है .

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close