खबरे

मुबई के जव्हार में नोट बंदी ने ली एक और गरीब की जान !

केशव भूमि नेटवर्क = देश में 1000  और 500  की नोट  बंदी के बाद मरने वालो का सीलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है . लोग लम्बी  लम्बी  लाइनों में खड़ा रहने के  लिए मजबूर है . जिसके कारण कई लोग अपनी जान गवा चुके है . वही इसी प्रकार की एक घटना और सामने आयी है . मुम्बई से सटे पालघर जिला के जव्हार में  महाराष्ट्र बैंक  के सामने पैसा निकालने  के लिए लाइन में खड़े  37 वर्षीय दिनेश नवसु जाधव नामक युवक का  दिल का  दौरा पड़ने से मौत हो गयी है ,
महाराष्ट्र   सरकार आदिवासी बच्चो को पढ़ाने  के लिए पुरे महाराष्ट्र  में आदिवासी आश्रम शाला नामक स्कुल चलाती है , जिसमे लाखो आदिवासी बच्चे शिक्षा लेते है . और इस स्कुल का सारा खर्च आदिवासी विभाग उठाता है , बताया जा रहा है की कुछ दिन पहले आदिवासी विभाग ने इन स्कुलो में पढ़ने वाले छात्रों को  उलन स्वीटर  खरीदने के लिए  एक से लेकर पांचवी तक पढ़ने वाले बच्चो को 600 और 6  वी  से 12 वी तक के बच्चो को 900  उनके खाते में जमा किया था .
दिनेश जाधव  बैंक खाते में जमा उस  राशि को निकालने के लिए सोमवार  5/12/2016 को  सुबह 7 बजे बच्चों के साथ  महाराष्ट्र बैंक के बाहर कतार में  4 बजे तक भूखा  प्यासा खड़ा था, आखिरकार लगभग 4 बजे के करीब उसे दिल का दौरा पड  गया और वह लाइन में वही चक्कर खाकर गिर पड़ा. उसे तुरंत उपचार के लिए जव्हार के कुटीर अस्पताल में भेजा गया . उस समय अस्पताल में मौजूद  डॉक्टर ने जांच करने के बाद  उसे दिल का दौरा पड़ा है जिसका इलाज यंहा नहीं हो सकता यह कहते हुए उसे नाशिक के लिए रवाना कर दिया . लेकिन करीब दो घन्टे  तक कोई एम्बुलेंस न मिलने के कारण उसका इलाज समय पर नहीं हो पाया और नाशिक पंहुचने  के बाद उसने दम  तोड़ दिया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close