उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

मुख्यमंत्री का दो दिनी दौरा : 29-30 जनवरी को गोरखपुर में रहेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर, 29 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर आ रहे हैं। यहां दो दिनों तक वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। 30 जनवरी की शाम को लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
यह है कार्यक्रम

-11.35 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचेंगे
-11.45 बजे से 12.45 बजे तक महेसरा सेतु के लोकार्पण करेंगे
-मोहरीपुर जंगल नन्दलाल सिंह-रामपुर चक-शेरपुर-चमराहा-सिंहोरवा सम्पर्क मार्ग का शिलायान्स करेंगे। एक जनसभा भी होगी।
-अपराह्न 12.50 बजे से 02.20 बजे तक जंगल कौड़िया ब्लाक परिसर में पूर्व ब्लाक प्रमुख स्व. रामपति यादव के प्रतिमा का अनावरण करेंगे
-यहां विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलायान्स भी होगा।
-अपराह्न 02.35 बजे गोरखनाथ मन्दिर में आएंगे। 
-अपराह्न 03 बजे गोरखनाथ मन्दिर से प्रस्थान करेंगे।
-अपराह्न 3.10 बजे से 4.10 बजे तक गोरखपुर क्लब में आयोजित ग्राम प्रधान संघ के सम्मेलन में भाग लेगें।
-अपराह्न 04.20 से 05.20 तक देवरिया बाईपास पर पूर्वांचल बैंक के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
-गोरखनाथ मन्दिर में रात्रि विश्राम करेंगे।
30 जनवरी का कार्यक्रम
-सुबह 10.50 बजे से प्रस्थान
-सुबह 11 बजे से 12 बजे तक भटहट में विभिन्न परियोजनाओं शिलायान्स और लोकार्पण
-अपराह्न 12.20बजे से 01.20 बजे तक गोरखपुर क्लब में विभिन्न परियोजनाओं का शिलायान्स और लोकार्पण
-जनसभा करने के बाद 01.30 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

Related Articles

Back to top button
Close