खबरेस्पोर्ट्स

मुक्केबाजी के क्वार्टर फाइनल में हारा भारत

नई दिल्ली, 04 मई (हि.स.)। भारतीय मुक्केबाज सतीश कुमार को (91 किलो ) एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही पिछली बार के कांस्य पदक विजेता सतीश पदक की दौड़ से बाहर हो गए। सतीश को कजाखस्तान के कामशिबेक कुंकाबायेव ने हराया।

एक अन्य मुक्केबाज मनीष पंवार (81 किलो) भी अंतिम 8 चरण में हार गए। मनीष को तुर्कमेनिस्तान के नुरियादी नूरियरादियेव ने मात दी। दोनों मुक्केबाज अभी भी जर्मनी में अगस्त सितंबर में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में जगह बनाने की दौड़ में है। दोनों को इसके लिए शनिवार को बाक्स आफ खेलना होगा।

इन दोनों के अलावा मनोज कुमार (69 किलो), कविंदर सिंह बिष्ट (49 किलो) भी हारकर बाहर हो गए। सुबह गौरव बिधूड़ी (56 किलो) अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला हार गए। मनोज का सामना चीन के वेइ लियू से होगा जबकि मनीष पाकिस्तान के अवैस अली खान से खेलेंगे। सतीश को चीन के मू हेइपेंग से खेलना है।

Related Articles

Back to top button
Close