मुंबई महानगरपालिका चुनाव में बीजेपी – शिवसेना में छिड़ा कार्टून वार.
केशव भूमि नेटवर्क (mumbai ):=मुंबई महानगर पालिका चुनाव में शिवसेना ने भी इन कार्टूनों के माध्यम से बीजेपी पर बोला हमला , शिवसेना ने जंहा एक कार्टून में बीजेपी को गाजर पार्टी बताया है वही दुसरे कार्टून में उसका कहना है की महानगर पालिका चुनाव में सभी पार्टिया शिवसेना पर जाल फेक रही है लेकिन शिवसेना वाघ है वह जाल को फाड़ कर निकल जाएगा .
हालांकि चुनाव शुरू होते ही इसके पहले बीजेपी शिवसेना पर कार्टून और कार्टून वीडियो के माध्यम से शोशल मिडिया पर हमला बोल रही है.
जब की बीजेपी के नेताओ का कहना है की यह हम सब लोगो ने नहीं किया अगर किसी बीजेपी कार्यकर्ता ने किया है तो वह उसकी भावना है .और इन्ही कार्टूनों का
जबाब शिवसेना ने कार्टून से दिया है . लेकिन सवाल उठता है की मुंबई के लोग क्या यह कार्टून देख कर वोट देंगे की इसे कुछ पल का मनोरंजन समझ कर भूल जायेगे और पार्टियों द्वारा किये गए विकास काम को देख कर वोट देंगे .
https://www.youtube.com/watch?v=xWNols8VtS0