Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रमुंबई

मुंबई महानगरपालिका चुनाव में बीजेपी – शिवसेना में छिड़ा कार्टून वार.

shivsenaकेशव भूमि नेटवर्क (mumbai ):=मुंबई महानगर पालिका चुनाव में शिवसेना ने भी इन कार्टूनों के माध्यम से बीजेपी पर बोला हमला , शिवसेना ने जंहा एक कार्टून में बीजेपी को गाजर पार्टी बताया है वही दुसरे कार्टून में उसका कहना है की महानगर पालिका चुनाव में सभी पार्टिया शिवसेना पर जाल फेक रही है लेकिन शिवसेना वाघ है वह जाल को फाड़ कर निकल जाएगा .

shivsena 1

हालांकि चुनाव शुरू होते ही इसके पहले बीजेपी शिवसेना पर कार्टून और कार्टून वीडियो के माध्यम से शोशल मिडिया पर हमला बोल रही है.

bjp +shivsena 1जब की बीजेपी के नेताओ का कहना है की यह हम सब लोगो ने नहीं किया अगर किसी बीजेपी कार्यकर्ता ने किया है तो वह उसकी भावना है .और इन्ही कार्टूनों का

bjp +shivsena 2जबाब शिवसेना ने कार्टून से दिया है . लेकिन सवाल उठता है की मुंबई के लोग क्या यह कार्टून देख कर वोट देंगे की इसे कुछ पल का मनोरंजन समझ कर भूल जायेगे और पार्टियों द्वारा किये गए विकास काम को देख कर वोट देंगे .

https://www.youtube.com/watch?v=xWNols8VtS0

Related Articles

Back to top button
Close