मुंबई : एलफिंस्टन हादसे के 36 पीड़ितों को मिला मुआवजा
मुंबई (ईएमएस)। रेलवे दावा प्राधिकरण, मुंबई ने एलफिंस्टन फुट ओवरब्रिज पर हुए भगदड़ के शिकार 36 पीड़ितों को मुआवजा दिया। अधिकारियों ने बताया कि यह सुनिश्चित किया गया है कि पीड़ितों को बिना किसी विलंब के राशि मिले। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आमतौर पर मुआवजा का दावा सुलझने में दो से चार साल का समय लगता है, यह बहुत जल्द सुलझ गया।
नीरव की 30 कंपनियों का पंजीकरण हुआ रद्द
यह पहली बार है जब दावों के मामले में कोई भी वकील शामिल नहीं हुआ। यह मुआवजा 17 मृत लोगों के परिजनों और 19 घायलों को प्रदान किया गया। टिप्पणिया मृतकों के परिजनों को आठ- आठ लाख रुपए , जबकि घायलों को 25 हजार से लेकर आठ लाख रुपए तक मुआवजा दिया गया। गौरतलब है कि मुंबई में परेल-एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के पास बने पुल पर ज्यादा भीड़ की वजह से मची भगदड़ में 22 लोगों की मौत हो गई थी।