मुंबई एयरपोर्ट पर एक करोड़ का सोना जप्त , कोई जुते तो कोई बुद्ध की मूर्ति में ला रहा था सोना छिपाकर
मुंबई, 01 अगस्त : मुंबई एयरपोर्ट पर हवाई सतर्कता विभाग ने अलग-अलग तीन मामलों में एक करोड़ रुपये का सोना बरामद किया है। इस मामले में विभाग ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच जारी है।
हवाई सतर्कता विभाग को मिली जानकारी के आधार पर फर्जी पासपोर्ट से हवाई यात्रा करने वाले किशोर खेरा को गिरफ्तार किया और उसके पास से 31.13 लाख का सोना बरामद किया गया। इसी तरह हवाई सतर्कता विभाग ने कोलकाता स्पाइस जेट विमान से आए शाहिद इकबाल को 31.63 लाख रुपये के सोने सहित गिरफ्तार कर लिया। शाहीद अपने जूते में सोना छिपाकर ला रहा था।
अपने इस अंदाज में लोगों को ट्रैफिक के बारे में बताएंगे राजू श्रीवास्तव
इसी तरह हवाई सतर्कता विभाग ने बुद्ध की मूर्ति में सोना छिपाकर लाने वाले युवक को भी गिरफ्तार किया है और उसमें से 29.50 लाख रुपये का सोना बरामद किया है। इन सभी मामलों की जांच संबंधित अधिकारी कर रहे हैं।