मुंबई उपनगरीय हार्बर लोकल सेवा लड़खड़ाई, चेंबूर में रेलवे लाइन हुई ब्रेक
मुंबई, 12 दिसम्बर (हि.स.)। मुंबई उपनगरीय हार्बर लोकल सेवा मंगलवार, 12 दिसम्बर को लड़खड़ा गई। इसका कारण चेंबूर में रेलवे लाइन का ब्रेक होना बताया जा रहा है। इससे रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
चेंबूर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन में दरार आ जाने के कारण अप मार्ग की रेलवे सेवा लड़खड़ा गई है। रेलवे लाइन में आई दरार को देखने के बाद अप दिशा में रेल सेवा को रोक दिया गया और लाइन के मरम्मतीकरण का कार्य शुरू हो गया। अंततोगत्वा रेलवे लाइन का मरम्मतीकरण करने से जहां लोकल सेवा ठप रही, वहीं अब 15 से 20 मिनट देरी से चल रही है।
इससे रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोकल सेवा में तो सुबह के समय वैसे भी बहुत भीड़भाड़ रहती है और जब लोकल सेवाएं देरी से चलती हैं तो भीड़ की मात्रा बढ़ जाती है, ऐसे में रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मध्य रेलवे की सेवाएं भी तकरीबन दस मिनट देरी से चल रही हैं। यहां उल्लेखनीय तथ्य यह है कि गत कई दिनों से कोहरे की चादर पड़ जाने से रेलवे सेवा विलंबित ही चल रही हैं।