मुंबई : अब दिव्यांग बच्चों को मिलेगा एक हजार रुपये का भत्ता
मुंबई, 30 मई = मुंबई मनपा द्वारा संचालित 17 विद्यालयों में पढ़ने वाले 823 दिव्यांग बच्चों को मनपा प्रतिमाह एक हजार रुपये शैक्षणिक भत्ते के रूप में देगी। इसकी शुरुआत आगामी शैक्षणिक वर्ष से होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इसके लिए मनपा प्रशासन ने अपने बजट में व्यवस्था कर दी है।
बाबरी ढांचा मामले में निर्दोष साबित होंगे भाजपा के वरिष्ठ नेता : वेंकैया
गौरतलब है कि केंद्र सरकार दिव्यांग बच्चों को विभिन्न प्रकार की शिष्यवृत्ति देते हुए उनको प्रोत्साहन देती है। इसी क्रम में मनपा प्रशासन ने 17 मनपा विद्यालयों में पढ़ने वाले 823 दिव्यांग बच्चों को एक हजार रुपये शैक्षणिक भत्ता देने का निर्णय लिया है। इसके लिए शिक्षण समिति सदस्य विश्वनाथ दराडे ने शिक्षण समिति के सामने प्रस्ताव रखा था और इस प्रस्ताव पर प्रशासन ने अनुकूलता दिखाई। उल्लेखनीय है कि मनपा विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को प्रतिदिन एक रुपये भत्ता और 27 शैक्षणिक वस्तुओं को निशुल्क दिया जाता है। अब 17 विद्यालयों में पढने वाले 823 दिव्यांग बच्चों को प्रतिमाह एक हजार रुपये शैक्षणिक भत्ते के रूप में मिलेगा।