मीसा भारती के सीए के खिलाफ ईडी ने दाखिल किया आरोप पत्र
नई दिल्ली, 21 जुलाई : प्रवर्तन निदेशालय ने राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव की सांसद पुत्री मीसा भारती के चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश अग्रवाल के खिलाफ 8000 करोड़ रुपये के कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शुक्रवार को आरोप पत्र दाखिल किया है| विशेष न्यायाधीश नरेश कुमार मल्होत्रा की अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया।
प्रवर्तन निदेशालय मीसा भारती की आय से अधिक एक मामले में भी जांच कर रहा है।
उसके अनुसार राजेश अग्रवाल का मीसा भारती की एक फर्म से कथित संबंध है जिस पर कर चोरी का संदेह है। उसने इस वर्ष फरवरी में इस आशय का एक मामला भी मनी लांड्रिंग कानून के तहत दर्ज किया था। यह मामला गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय द्वारा कुछ व्यक्तियों और कार्यालयों के विरूद्ध दायर आरोप पत्र के आधार पर दर्ज किया गया था। जिसमें मध्यस्थों के माध्यम से अपने लाभार्थियों से धन स्वीकार कर लाभार्थी कंपनी के शेयर प्रीमियम लेन-देन के बदले में आवासीय स्थल देने का आरोप है।
कांग्रेस हिमाचल प्रभारी अंबिका सोनी का इस्तीफा, शिंदे को जिम्मेदारी संभव
इससे पहले राजेश अग्रवाल की जमानत याचिका का विरोध करते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने कहा था कि जमानत मिलने पर वह सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकता है।