मिर्जापुर में मोदी मैक्रों ने किया सोलर प्लांट का उद्घाटन, मां विंध्यवासिनी की चुनरी से स्वागत
मिर्जापुर, 12 मार्च : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों की सोमवार को यहां दादरा कला में खास और ऐतिहासिक मौजूदगी रही। जिले में पहली बार फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों और उनकी पत्नी के साथ पहुंचे प्रधानमंत्री का परम्परागत मां विन्ध्यवासिनी का चुनरी प्रसाद स्वरूप ओढ़ाकर स्वागत किया गया। भारतीय स्वागत परम्परा से अभिभूत मैक्रों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ 650 करोड़ की लागत से दादर कला में 75 मेगावाट के सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन कर विकास की नई इबारत लिख भारत फ्रांस की दोस्ती को नई दिशा दी। इस दौरान वहां सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।
बताते चले देश में पहली बार फ्रांस के सहयोग से प्रदेश के मिर्जापुर के दादर कला गांव में 75 मेगावाट का सोलर एनर्जी प्लांट लगाया गया हैं। इस सोलर प्लांट में 3,18, 650 सोलर प्लेट्स हैं। हर सोलर प्लेट 315 वाट बिजली बनाएगी। 650 करोड़ रुपए की लागत से 382 एकड़ में यह प्लांट 18 महीने में बना। परियोजना से जुड़े प्रकाश कुमार ने बताया कि सूर्य की रोशनी के साथ एनर्जी जनरेट होगी और रोशनी खत्म होते प्लांट अपने आप बंद हो जाएगा। स्विच बंद करने या चालू करने की जरूरत नहीं होगी। (हि.स.)।
अजीबो-ग़रीब : भारत में सेक्स की मांग को लेकर होते हैं सबसे ज्यादा तलाक !