मार्केट के लिए समिति गठित करने का CM ने दिया आदेश
मुंबई, 14 अप्रैल (हि.स.)। धुलिया के पांच कंदील इलाके में स्थित मार्केट में की जा रही तोडफ़ोड़ पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने रोक लगाते हुए एक समिति गठित करने का आदेश दिया है। समिति में नगर विकास सचिव, जिलाधिकारी, मनपा आयुक्त, महापौर, स्थानीय लोक प्रतिनिधि शामिल होंगे।
धुलिया शहर के पांच कंदील इलाके स्थित सब्जी मार्केट समेत अन्य मार्केटों के गालाधारकों को किसी भी प्रकार की जानकारी दिए बगैर ही महानगर पालिका ने मार्केटों में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी थी। इस पर अपनी शिकायत लेकर शहर के व्यापारी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास पहुंचे और अपने साथ हो रहे अन्याय की शिकायत करते हुए तोडफ़ोड़ की कार्रवाई को रोकने की मांग की और साथ ही मामले की जांच की मांग की।
जंगलों में कई जगहों पर हिरणों की हड्डिया मिलने से मची खलबली
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संभागीय आयुक्त एकनाथ डवले की अध्यक्षता में एक समिति स्थापित का कर तीन माह के भीतर रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। साथ ही इस समिति में नगर विकास सचिव, जिलाधिकारी, मनपा आयुक्त, महापौर और स्थानीय लोक प्रतिनिधियों को शामिल करने का निर्देश दिया है।