मुंबई, 1 फरवरी (हि.स.)। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने जनवरी में कुल 1,51,351 वाहनों को बेचने का रिकॉर्ड बनाया। पिछले साल जनवरी 2017 में कंपनी ने 1,44,396 वाहन बेचे थे। मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि कंपनी की घरेलू बिक्री 5 प्रतिशत बढ़कर जनवरी 2018 में 1,40,600 वाहन रही, जबकि पिछले साल जनवरी में यह आंकड़ा 1,33,934 वाहन था।
कंपनी का निर्यात जनवरी 2018 में 2.8 प्रतिशत बढ़कर 10,751 वाहन रहा है, जबकि पिछले साल निर्यात 10,462 इकाई था। हालांकि समीक्षाधीन अवधि में ऑल्टो और वैगन आर समेत छोटी कारों की बिक्री में 12.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और 33,316 वाहन बेचे गए, जबकि जनवरी 2017 में कंपनी ने 37,928 वाहन बेचे थे।
स्विफ्ट, एस्टिलो, डिजायर और बलेनो सहित कॉम्पैक्ट खंड में कंपनी का कारोबार बेहतर रहा है। इस सेगमेंट में बिक्री 21.6 प्रतिशत बढ़कर पिछले महीने दिसंबर 2017 में 67,868 रही है, जबकि पिछले साल जनवरी में यह आंकडा 55,817 इकाई था। कंपनी की मध्यम आकार सेडान सियाज की बिक्री 22.5 प्रतिशत गिरी है, जबकि जिप्सी, ग्रांड विटारा, एस-क्रॉस और कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा समेत यूटिलिटी वाहन की बिक्री में 26.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस साल सभी सेगमेंट में एमएसआई की कुल बिक्री में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।