उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

मायावती के आने से पहले शब्बीरपुर में फिर हिंसा, आगजनी और गोलीबारी

— ठाकुरों के घरों में लगाई गई आग, दलितों पर गोलियों से हमला

सहारनपुर, 23 मई = गांव शब्बीरपुर में बसपा सुप्रीमो मायावती के पहुंचने से पहले गांव शब्बीरपुर में फिर से जातीय हिंसा हो गई। दलित और ठाकुरों में जमकर बवाल हुआ। आगजनी की गई और एक दूसरे पर पथराव किया गया। इस हिंसा में जहां भीम आर्मी के कुछ सदस्यों ने ठाकुर बिरादरी के दो घरों में आग लगा दी, वहीं ठाकुरों ने भी फायरिंग और जमकर धारदार हथियार चलाए। गोली और तलवार लगने से तीन दलित घायल हो गए। यह दलित सरसावा के रहने वाले बताए जाते हैं। गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी है और पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है।

ज्ञात हो कि विगत पांच मई को गांव शब्बीरपुर में हुई जातीय हिंसा के बाद आज बसपा सुप्रीमो मायावती को इस गांव में आना था। बताया जाता है कि मायावती जनपद की सीमा में प्रवेश कर गई थी, लेकिन गांव शब्बीरपुर नहीं पहुंच पाई थी, इसी बीच भीम आर्मी के कुछ सदस्यों का किसी बात को लेकर गांव के ही ठाकुर बिरादरी के लोगों से कहासुनी हो गई, यह कहासुनी इतनी बढ़ी कि भीम आर्मी के सदस्यों ने गांव के ठाकुरों के दो घरों में आगजनी कर दी। इसके बाद तो दोनों पक्ष आमने सामने आग गए। दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग और पथराव किया गया। ठाकुर बिरादरी की ओर से धारदार हथियार भी चलाए गए। गोली लगने से सरसावा निवासी एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया, जबकि तलवार लगने से सरसावा के ही दो युवक घायल हुए हैं। किसी तरह से पुलिस फोर्स ने स्थिति को नियंत्रित किया। डीएम एनपी सिंह और एसएसपी सुभाष चंद दूबे गांव में डेरा डाले हुए हैं। गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी। सुरक्षा के लिहाज से गांव में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
Close