माओवादियों ने अगवा किए 10 बच्चे
रांची, 10 नवम्बर (हि.स.)। गढ़वा जिले के भंडरिया इलाके से 10 बच्चों को माओवादियों द्वारा अगवा किए जाने की सूचना मिली है। माओवादी सैकड़ों की संख्या में घुसकर देर रात 10 बच्चों को अपने साथ उठा कर ले गए जिन्हें वे संगठन में शामिल करने के लिए ले गए हैं। घटना के बाद से अधिकतर लोग इलाके से डर के मारे पलायन कर रहे हैं।
इस संबंध में एडीजी सह पुलिस प्रवक्ता आर के मल्लिक का कहना है कि माओवादियों द्वारा 10 बच्चों को अगवा किए जाने की उन्हें फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है। उन्होंने इस तरह की किसी भी घटना से इनकार किया है। गढ़वा एसपी मोहम्मद अर्शी ने भी इसे निराधार बताते हुए कहा कि ऐसी कोई सूचना नहीं है।
प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सेंट्रल कमेटी के अरविंद, सुधाकरण सहित 100 नक्सली बूढ़ा पहाड़ पर लगभग एक वर्षों से कैंप लगाए हुए हैं। पुलिस लगातार ऑपरेशन चला रही है पर माओवादी ऊंचे स्थान पर होने का फायदा उठा रहे हैं।