खबरे
मां बनने जा रही हैं लिजा हेडन
मुंबई, 12 जनवरी= 2016 में शादी करने वाली लिजा हेडन ने सोशल मीडिया पर अपने ताजे फोटो रिलीज किए हैं, जिनको देखकर कहा जाने लगा है कि वे जल्दी ही मां बनने वाली हैं।
रास्कल, क्वीन और ए दिल है मुश्किल सहित कई फिल्मों में काम कर चुकी लिजा हेडन को इन फोटोज में देखकर लगता है कि वे जल्दी ही मां बनने वाली हैं। कई सालों तक रिलेशनशिप के बाद लिजा ने 2016 में अपने मित्र डिनो लालवानी के साथ शादी की थी।